Breaking News

  • नादौन : भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपए और एक कनाल भूमि दी दान
  • धर्मशाला : सीएम सुक्खू ने खरीदे पपीते और संतरे, चाय की ली चुस्कियां
  • धर्मशाला में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू- समाप्त हो ‘डीलेड करप्शन’ प्रथा
  • मंडी : क्लेशन ऑफिसर, क्लर्क, फील्ड ऑफिसर सहित इन पदों पर भर्ती
  • Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती
  • हरिपुर : बिजली उपभोक्ता 15 फरवरी तक करवाएं ई-केवाईसी
  • रैहन : खेहर में चिट्टे के साथ बतराहन के दो युवक गिरफ्तार
  • मंडी : पटवारी के इन पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
  • CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर होगी भर्ती- इस दिन से आवेदन
  • राजगढ़ : पहाड़ी नाटी गीत 'आए मुँजरे तेरे' यूट्यूब चैनल पर रिलीज

धर्मशाला उथड़ाग्रां हादसा : एक साथ जली पांच लोगों की चिताएं, पूरा गांव गमगीन

ewn24news choice of himachal 15 May,2023 8:14 pm

    अंतिम संस्कार में पहुंचे कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार

    धर्मशाला। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के तहत उथड़ाग्रां पंचायत के रसेहड़ में सोमवार को तीन परिवारों के पांच लोगों की चिताएं एक साथ जलीं तो पूरा गांव गमगीन हो गया। सड़क हादसे में जान गवाने वालों के अंतिम संस्कार में कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार भी पहुंचे और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
    धर्मशाला में बड़ा हादसा : कैंटर खाई में गिरा, पति-पत्नी और बेटी सहित पांच की मौत

    कृषि मंत्री ने श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कृषि मंत्री ने मृतकों के घर में जाकर परिवार के लोगों से संवेदनाएं प्रकट की। कृषि मंत्री ने दुर्घटना प्रभावित तीनों परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने परिवार के लोगों को इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
    धर्मशाला कैंटर हादसे की वजह आई सामने, लोग थ्रेशिंग को ले जा रहे थे गेहूं

    उन्होंने कहा कि इस हादसे से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी काफ़ी आहत हुए हैं और उन्होंने गहरी संवेदनाएं और शोक प्रकट किया है। दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार विपदा ग्रस्त परिवारों के साथ है। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 25 हज़ार प्रति व्यक्ति और गंभीर रूप से घायलों के लिए 10 हज़ार रुपए की फ़ौरी राहत उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त परिवारों की सहायता के लिए जो भी संभव होगा सरकार वो करेगी।



    बता दें कि धर्मशाला के योल के पास उथड़ा ग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में रविवार शाम एक कैंटर खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और मेडिकल कॉलेज टांडा में एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    हादसे में पति-पत्नी और बेटी सहित पांच की मौत हुई है। हादसे में पांच घायल अभी मेडिकल कॉलेज कॉलेज टांडा में भर्ती हैं। इसमें चार की हालत स्थिर है, वहीं एक सात साल की बच्ची की हालत अभी भी नाजुक है और वह आईसीयू में भर्ती है।
    Breaking : डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को मिला एक और महकमा, नोटिफिकेशन जारी

    बता दें कि धर्मशाला के योल के पास उथड़ा ग्रां पंचायत के रसेहड़ गांव में रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे पेश आया। यहां पर एक कैंटर खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और मेडिकल कॉलेज टांडा में एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    हादसे में पति-पत्नी और बेटी सहित पांच की मौत हुई है। मृतकों में सीता देवी (39) पत्नी सुनील कांत, सुनील कांत (43) पुत्र बलदेव, कृष्णा (7) पुत्री सुनील कांत, मिलाप चंद (चालक) पुत्र अशोक कुमार और आरती देवी (45) पत्नी कुशल कुमार शामिल हैं। हादसे में प्रिया (7) पुत्री लक्ष्मण, अंशु (7) पुत्र सुनील कांत, अभिनव (17) पुत्र सुनील, साक्षी (17) पुत्री गुलशन और अनिल कांत (40) पुत्र बलदेव सिंह घायल हुए हैं।

    हादसे में पांच घायल अभी मेडिकल कॉलेज कॉलेज टांडा में भर्ती हैं। इसमें चार की हालत स्थिर है, वहीं एक सात साल की बच्ची प्रिया की हालत अभी भी नाजुक है और वह आईसीयू में भर्ती है।
    HRTC ड्राइवर यूनियन ने टाली हड़ताल, 18 को डिप्टी सीएम से होगी बैठक

    कांगड़ा जिला के धर्मशाला के उथड़ा ग्रां हादसे में पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक रसेहड़ में मोड़ मोड़ते समय पर कैंटर पर काबू नहीं पा सका और कैंटर खाई में जा गिरा।

    हालांकि चालक तेज रफ्तारी में भी नहीं था, फिर भी कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। लोग कैंटर में गेंहू लादकर थ्रेशिंग के लिए पास ही एक मैदान में ले जा रहे थे। कैंटर में 10 लोग सवार थे। किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा दर्दनाक हादसा हो सकता है।
    IPL-2023: पंजाब और राजस्थान के लिए निर्णायक होगी धर्मशाला की जंग- दिल्ली दूर




    नगर निगम शिमला के मेयर बने सुरेंद्र चौहान, उमा कौशल डिप्टी मेयर


    पालमपुर चोरी मामले में बड़ा खुलासा, नेपाल निवासी है मुख्य सरगना


    कछियारी में फोरलेन काम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूल की बिल्डिंग तोड़ी-पुल का काम जारी


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather