शिमला। कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर दुष्कर्म व हत्या मामले के विरोध में हिमाचल सहित पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर हैं।
शिमला में मंगलवार को रेजिडेंट और सीनियर डॉक्टर्स ने आईजीएमसी (IGMC) से सचिवालय तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला जहां डॉक्टर सुरक्षा से जुड़ी मांगें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखेंगे।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए अपराध के विरोध में आईजीएमसी से सचिवालय तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला जा रहा है जिसमें रेजिडेंट डॉक्टर के साथ सीनियर डॉक्टर भी मौजूद हैं।
जिस डॉक्टर की हत्या हुई वह भी किसी की बहन और बेटी थी उसके बाद डॉक्टर। उनकी मांग है कि केंद्रीय प्रोटेक्शन लॉ आए और प्रदेश में 2017 में जो मेडिपरसन एक्ट आया था उसमें संशोधन किए जाएं। 2017 के बाद भी हिमाचल प्रदेश में डॉक्टर पर काफी हमले हुए हैं वह एक्ट लागू ही नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा इसके अलावा आईजीएमसी (IGMC) के कुछ मुद्दे हैं जिसमें सिक्योरिटी, ड्यूटी के घंटे और महिला सुरक्षा के मुद्दे को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। उन्हें विश्वास है कि सरकार इन मसलों पर गौर करेगी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंपा हैं उम्मीद है कि अब न्याय जरूर मिलेगा।