धर्मशाला भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच : 20 साल बाद और पहली बार
ewn24news choice of himachal 23 Oct,2023 12:22 pm
धर्मशाला में भारतीय टीम ने रचा इतिहास
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इतिहास रचा है। भारत ने एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप में 20 साल बाद हराया। वहीं, धर्मशाला स्टेडियम में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का भी इतिहास रचा है।
इतना बड़ा टारगेट पहली बार चेज किया गया है। इससे पहले धर्मशाला में 227 रनों का सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ था। जनवरी 2013 में खेले गए मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर यह टारगेट चेज किया था।
बता दें कि रविवार को खेले गए क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को धर्मशाला में 4 विकेट से मात दी है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए।
डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। कुलदीप यादव को 2 विकेट, बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 बनाए। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट झटके।
अंक तालिका में भारत नंबर वन पर पहुंच गया है। भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले हैं और पांचों में जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड चार मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है।
उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री धर्मशाला में इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है।