धर्मशाला : कपड़े धोने का दिया है ठेका, ब्लैक में बेचने लग पड़े IPL टिकट-4 धरे
ewn24news choice of himachal 17 May,2023 9:55 pm
सीआईडी की टीम ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब-दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल (IPL) मैच की टिकट ब्लैक में बेचते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की है।
गिरफ्तार आरोपियों को एचपीसीए की लाउंड्री का काम ठेके पर दिया गया है। आरोपी 1,200 का टिकट 4,500 रुपये में बेच रहे थे। आरोपियों में लाउंड्री में धोबी का काम कर रहा मोहम्मद मुश्ताक और उसका बेटा मोहम्मद हारुण निवासी बिजनौर, पहरवाला गांव यूपी, अरशद बागले निवासी महाराष्ट्र और सत्यम निवासी पठानकोट शामिल हैं।
आरोपियों ने सीआईडी टीम के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया गया है। बता दें कि सीआईडी को सूचना मिली थी कि एचपीसीए स्टेडियम के साथ लगती एचपीसीए की लाउंड्री में कुछ लोग मैच के टिकट ब्लैक कर रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपी उसमें फंस गए। आरोपियों से 1,000 और 1,200 रुपये मूल्य के 12 टिकट भी बरामद किए गए हैं। एचपीसीए के आधिकारिक के अनुसार आरोपी एचपीसीए के कर्मचारी नहीं थे और इन्हें लाउंड्री का काम ठेके पर दिया है। ठेका रद्द किया जाएगा।