धर्मशाला : खुद को IPS अधिकारी बताकर युवक से ठग लिए 85 हजार रुपए
ewn24news choice of himachal 03 Jul,2023 12:38 pm
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
धर्मशाला। प्रशासन द्वारा लगातार सतर्क किए जाने के बावजूद लोग ठगी का शिकार बनते जा रहे हैं। ठग भी नए से नए पैंतरे आजमा रहे हैं लोगों को शिकार बनाने के। ताजा मामला कांगड़ा जिला के धर्मशाला का है।
मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का काम करने वाले एक बदमाश ने स्वयं को आईपीएस अधिकारी बताकर धर्मशाला के युवक से 85 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किसी बाहरी राज्य का नहीं बल्कि कांगड़ा जिला का ही रहने वाला है।
आरोपी की पहचान शाहपुर के अनसुई गांव निवासी 29 वर्षीय विकास चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस में दर्ज शिकायत में धर्मशाला निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने उसे बताया कि वह आईपीएस अधिकारी है और मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट की नीलामी में सस्ती कीमत पर एप्पल आईफोन और मैक बुक दिलाने का झांसा दिया साथ ही अपने खाते में 85 हजार रुपए जमा करवाने को कहा। वह भी उसकी बातों में आ गया और बताई गई राशि आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा करवा दी।
कुछ समय बाद तक जब उसे सामान नहीं मिला तो उसे आरोपी पर शक हुआ। जब पीड़ित को खुद से हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने धर्मशाला सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। एएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।