कांगड़ा जिले के दौरे पर आ रहे डिप्टी सीएम और उद्योग मंत्री
ewn24news choice of himachal 08 May,2023 11:42 pm
9 मई को पहुंचने का है कार्यक्रम
धर्मशाला।डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 9 और 10 मई को कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री 9 मई को दोपहर बाद 1 बजे टांडा में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
उसके उपरांत वे एक मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वे रात करीब 8 बजे नूरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा तथा 10 मई को वे वहां से डलहौजी के लिए प्रस्थान करेंगे।
वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 9 मई को प्रातः साढ़े 9 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। वे वहां से पालमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 11 बजे पालमपुर में आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि का स्पॉट निरीक्षण करेंगे।
उसके उपरांत वे सायं 6 बजे टांडा में एक मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। उनका रात्रि ठहराव धर्मशाला में होगा। उद्योग मंत्री 10 मई को साढ़े 9 बजे धर्मशाला में आईटी पार्क की प्रस्तावित साइट का निरीक्षण करेंगे। उनका करीब डेढ़ बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।