हिमाचल वन मित्र भर्ती में लागू हो आरक्षण, नहीं तो जाएंगे हाईकोर्ट
ewn24news choice of himachal 26 Nov,2023 8:01 pm
सीटू के राज्य महासचिव जगत राम ने कही यह बात
शिमला। हिमाचल में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले एससी (SC) व एसटी (ST) आदि के लिए आरक्षण लागू करने की मांग उठ गई है। सीटू ने इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मांग पत्र सौंप कर मांग उठाई है।
शिमला में मीडिया से बातचीत में सीटू के राज्य महासचिव जगत राम ने कहा कि जो आरक्षण बाबा साहिब अंबेडकर द्वारा एससी और पिछड़े समाज के लिए जो आरक्षण दिया था वो आज पूरी तरह से लागू नहीं किया जा रहा है। हिमाचल में आरक्षण सही प्रकार से लागू नहीं हो रहा है।
हिमाचल में वेटरनरी सहित अन्य कई विभागों में भर्तियां हुई हैं, जिनमें आरक्षण लागू नहीं किया गया है। इन भर्तियों में मात्र दो नंबर एससी/एसटी के लिए रखे गए हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया है कि 40 दिन के ऊपर की सभी भर्तियों में आरक्षण को लागू किया जाएगा। फिर भी आरक्षण को पूरी तरह से लागू नहीं किया जा रहा है। इससे एससी समाज में रोष है।
अब हिमाचल में 2061 वन मित्र की भर्ती होने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया है कि इनमें आरक्षण को लागू किया जाए। पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पक्की भर्ती नहीं है।
अगर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया है कि 40 दिन से ऊपर की भर्तियों में आरक्षण लागू हो तो इसमें क्या पक्की और नियमित भर्ती की बात है। इसलिए सरकार वन मित्र भर्ती में आरक्षण को लागू करे। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो स्टे के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल में हर बीट में एक वन मित्र की भर्ती होनी है। 30 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। वन मित्र के लिए इंटरव्यू के आधार पर चन होगा।