शिमला। नवरात्र के अंतिम दिन यानी महानवमी के अवसर पर
हिमाचल के शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी। राजधानी शिमला के मंदिरों में भी
श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। आज दुर्गा मां के सिद्धिदात्री रूप की पूजा अर्चना की गई। शिमला के
कालीबाड़ी मंदिर में भी लोगों ने शीश नवाया और मनोकामना मांगी।
शिमला कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवती ने बताया कि आज मां के सिद्धि दात्री रूप की पूजा अर्चना की गई। लोगों ने अपनी मनोकामना मांगी और सिद्धी का आशीर्वाद मांगा।
कालीबाड़ी में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है, जिसकी कल विदाई होगी और
आईटीबीपी तारादेवी के तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। इसके अलावा विश्व में शांति व्यवस्था कायम हो और कई देशों के बीच चल रहे तनाव व युद्ध को विराम मिले इस तरह की कामना मां से की गई है।