HRTC बस में सामान ले जाने के विरोध में कंडक्टर यूनियन, उठाई ये मांग
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 7:22 pm
वेतन विसंगतियों को दूर करने की भी कही बात
शिमला।हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने बसों में बिना सफर किए सामान भेजने की सुविधा देने की शुरुआत तो की है, लेकिन एचआरटीसी के कर्मचारी ही इसके विरोध में उतर आए हैं।
एचआरटीसी परिचालक निगम प्रबंधन के इस निर्णय के विरोध में हैं। एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने कहा कि अब लोग एचआरटीसी बसों में व्यावसायिक व घर का सामान भी ले जा सकते हैं और भेज भी सकते हैं जिसका वजन के आधार पर टिकट लगेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा बिना सोचे समझे लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले भी बसों में कुली ही सामान उतारते ओर चढ़ाते थे और अगर कहीं सामान भेजते थे तो कुली साथ जाता था । उन्होंने प्रदेश सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन से कुली का प्रावधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बस में सामान की जिम्मेदारी परिचालक की नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बैठक में परिचालकों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की भी मांग रखी। उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले विसंगतियों को लेकर बैठक हुई थी, लेकिन अभी तक वेतन विसंगतियां दूर नहीं हुई हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द हमारी वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।
गौर हो कि एचआरटीसी की नई रेट लिस्ट के अनुसार, 70 प्रकार के सामान का जिक्र किया गया है, जिसका अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। नई सुविधा के अनुसार आप HRTC बस में सब्जी, फल, फूल सहित ऑफिस और डाइनिंग चेयर, टेबल, सोफा सेट, बेड बॉक्स और अलमारी भी ले जा सकेंगे।