हरिपुर में भगवान श्री राम का 800 साल पुराना मंदिर, लड़ रहा अस्तित्व की जंग-यादों में न रह जाए
ewn24news choice of himachal 22 Jan,2024 1:32 pm
लोगों ने उठाई मांग, ली जाए सुध
हरिपुर। करीब 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या श्री राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आदि की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इसी बीच कांगड़ा जिला के हरिपुर में श्री राम का 800 वर्ष पुराना मंदिर है। मंदिर की हालत काफी खस्ता है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
बता दें कि हरिपुर-गुलेर सड़क पर भगवान श्री राम जी का ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर स्थित है। लगभग 800 वर्ष पुराने मंदिर को राम चंद्र मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर अनगिनत राम भक्तों की आस्था का केंद्र है। अनेकों श्रद्धालु यहां पूजा पाठ और दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर भक्तों के सहयोग से भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
पर दुख बात यह है कि मंदिर की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
लोगों का कहना है कि आराध्य श्री राम जी के 800 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर की हालत खस्ता हो चुकी है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। कई सरकारें आईं और गईं पर किसी ने सुध नहीं ली।
कई बार पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी मौके पहुंचे, लेकिन खानापूर्ति ही हुई। आज तक कोई नीति नहीं बन पाई। वो दिन दूर नहीं जब हरिपुर राम चंद्र मंदिर का अस्तित्व यादों में रह जाएगा। लोगों ने मंदिर की सुध लेने की मांग की है, ताकि मंदिर को बचाया जा सके।