कांगड़ा : दुराना नडोली के पास कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, दो भाईयों की गई जान
ewn24news choice of himachal 28 Nov,2023 10:40 am
कार चालक को भी आई चोटें, टांडा में चल रहा उपचार
कोटला। हिमाचल के जिला कांगड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना जवाली के तहत पड़ती पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत दुराना नडोली (बग्गा) के पास में दो कारों और स्कूटी में टक्कर हो गई।
हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की जान चली गई वहीं कार चालक को भी चोटें आई हैं। कार चालक को टांडा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस चौकी कोटला से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ है। दो युवक जो रिश्ते में चचेरे भाई थे स्कूटी पर सवार होकर एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
दुराना नडोली (बग्गा) के पास सामने से आ रही कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों भाई सड़क पर जा गिरे वहीं कार सवार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गया। इसके बाद कार नाली में जा गिरी।
हादसे में दोनों कारों को नुकसान हुआ वहीं स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस की सहायता से दोनों गंभीर घायल युवकों को नूरपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।
युवकों की पहचान अनिल कुमार और मोहित शर्मा निवासी नेरटी के रूप में हुई है। वहीं, कार चालक को टांडा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।