मुख्यमंत्री सुक्खू चंडीगढ़ से जाएंगे कुल्लू, फिर मंडी और सोलन का करेंगे रुख
ewn24news choice of himachal 11 Sep,2023 4:47 pm
आपदा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी, कुल्लू और सोलन जिला के दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भुंतर एयरपोर्ट कुल्लू के लिए रवाना होंगे। जारी टुअर प्रोग्राम के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर से शिमला से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू रात को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में रुकेंगे। 12 सितंबर को सुबह 8 बजकर 05 मिनट पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भुंतर एयरपोर्ट कुल्लू के लिए रवाना होंगे। वह कुल्लू में आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेंगे।
सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर सड़क मार्ग से कुल्लू से मनाली के लिए रवाना होंगे। मनाली में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के साथ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे। करीब 11 बजकर 35 मिनट पर सासे मनाली हेलीपैड से पंडोह मंडी के लिए रवाना होंगे।
मंडी जिला में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे। करीब 2 बजकर 05 मिनट पर बीबीएमबी हेलीपैड पंडोह मंडी से बसल हेलीपैड सोलन के लिए रवाना होंगे। करीब अढ़ाई बजे सोलन पहुंचने के बाद राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के साथ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
करीब 3 बजकर 35 मिनट पर बसल हेलीपैड सोलन से कलयानी हेलीपैड शिमला के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री का 12 सितंबर को शाम करीब 4 बजे शिमला पहुंचने का प्रोग्राम है।