कुल्लू : गड़सा घाटी में बादल फटा, 5 मकान क्षतिग्रस्त, दो पुल और मवेशी बहे
ewn24news choice of himachal 25 Jul,2023 10:18 am
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के बीच कुल्लू जिला में बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार कुल्लू जिला की गड़सा घाटी में कुदरत का कहर बरपा है। यहां बादल फटा है जिसके कारण भारी तबाही मची है।
जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गड़सा घाटी के पंचनाला में बादल फटने की खबर आई है। इसके चलते क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुकसान हुआ है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुंतर-गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है, दो पुल बह गए हैं वहीं, कुछ मवेशियों के बहने का समाचार भी है। उपायुक्त ने बताया कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है और नायब तहसीलदार भुंतर भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।