सरकार से हस्तक्षेप की मांग उठाई
शिमला। हिमाचल के जिला बिलासपुर की एसीसी और सोलन के दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट कंपनी ने अगली सूचना तक अपना प्लांट बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सभी कर्मचारियों को कंपनी में न आने के लिए कहा गया है।
दोनों सीमेंट प्लांट से हिमाचल प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार जुड़ा है। ऐसे में प्लांट बंद होने की वजह से इन लोगों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है। सीटू ने इसे अडानी की तानाशाही बताया है और इसके खिलाफ उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने कहा कि अडानी तानाशाही पर उतर आए हैं। इस तरह काम बंद करने से पहले कंपनी को सरकार को बताना होता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अडानी ने जब से कंपनी को खरीदा उसके बाद कई शर्ते सामने रखी जा रही थीं।
अडानी आज दुनिया में सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्हें लूट की खूली छूट दी जा रही है। यह पचास हजार से ज्यादा लोगों के रोजगार से जुड़ा मसला है। सरकार को इसमें हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए।