हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में एक सड़क हादसा पेश आया है। शोघी-मैहली रोड पर आनंदपुर में एक मारुति कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अमित सोहल नामक युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सोमवार रात वह अपने दोस्त विनीत कटोच और वांग दोडजे के साथ मैहली से शोघी के लिए जा रहे थे। इसी बीच
आनंदपुर के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना लोगों ने तुरंत
पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुए तीनों युवकों को पुलिस के जवानों ने
IGMC पहुंचाया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल तीनों युवकों की हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में दुर्घटना का प्राथमिक कारण तेज रफ्तार सामने आया है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा ड्राइवर विनीत कटोच की लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुआ। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बयान दर्ज कर
FIR संख्या 277/22 IPC की धारा 279,337 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-origwidth="580" data-origheight="326" data-mce-fragment="1">