सरचु से दारचा की ओर कुल 283 वाहनों की आवाजाही हुई
केलांग। मनाली-लेह नेशनल हाईवे में लाहौल-स्पीति के सरचु से दारचा की ओर कुल 283 हल्के व बड़े वाहनों व दारचा से सरचु को कुल 380 वाहनों की आवाजाही हुई। बारालाचा दर्रा में ताजा हिमपात से फिसलन बनी होने के कारण फिलहाल रात्रि के समय में वाहनों की आवाजाही को रोका गया है।
चंबा में बादल फटने से तबाही : 55 भेड़-बकरियां मलबे में दबीं
दिन में ही वाहनों की आवाजाही संभव है। जिला व बारालाचा दर्रा में आने वाले दिनों में मौसम के खराब रहने के अनुमान की सूरत में दारचा लेह मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी जाती है।
किसी भी संबंधित जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 94594 61355 व जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष 89880 92298 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने दी है।