पंचायत खैरियां वार्ड नंबर 3 के लोगों की दो टूक
ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरियां वार्ड नंबर 3 के निवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
ग्राम पंचायत खैरियां बटनियाल के निवासियों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना था कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी हम कंधों पर बुजुर्गों तथा बीमारों को ले जाने पर मजबूर हैं।
कई बार सरकार व प्रशासन से सड़क की मांग रख चुके हैं। नूरपूर के विधायक और मंत्री राकेश पठानिया से भी सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं। मगर आज भी हमारे बच्चे बरसात में स्कूल नहीं जा सकते हैं।
लोगों ने साफ तौर पर प्रशासन व सरकार से मांग रखी है कि चुनाव से पहले यदि एंबुलेंस गाड़ी का मार्ग नहीं बनता है तो यहां से चुनाव की पेटी खाली जाएगी। हमारा संपूर्ण गांव चुनाव का बहिष्कार करेगा।