शिमला : बच्ची का इलाज करवा घर लौट रहा था परिवार, हादसे ने छीन ली दादा-पोती की जान
ewn24news choice of himachal 25 Jan,2024 8:45 pm
ठियोग। शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के देहा-बलसन क्षेत्र में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां पर टालीकुफर में एक गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन साल की बच्ची समेत दादा की मौत हो गई है।
परिवार बच्ची का इलाज करवाकर घर लौट रहा था उसी दौरान ये हादसा हुआ। हादसे में बच्ची के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, टाली गांव निवासी ओम प्रकाश की तीन साल की बच्ची बीमार थी। बच्ची का उपचार करवाने के लिए परिवार ठियोग गया था। इलाज करवाकर दोपहर के समय परिवार घर लौट रहा था।
टालीकुफर में अचानक चालक का बैलेंस बिगड़ा और गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन साल की बच्ची और उसके दादा ओम प्रकाश (58) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गाड़ी में सवार अजय (32) ऋतु (30) साल बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची के माता-पिता को सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शवों का सिविल अस्पताल ठियोग में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।