शिमला : JOA IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों में रोष, सचिवालय पहुंचे
ewn24news choice of himachal 18 Jan,2024 3:09 pm
बेरोजगारों के साथ सरकार मजाक करार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) (JOA IT) पोस्ट कोड 817 की भर्ती प्रक्रिया लगभग 4 वर्ष से लटकी है। कोर्ट की क्लीयरेंस मिलने के बाद भी 817 के अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट नहीं निकल पाया है। इससे हताश होकर अभ्यर्थी वीरवार को शिमला सचिवालय के बाहर पहुंचे और सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर करते हुए तुरंत रिजल्ट निकालने की सरकार से गुहार लगाई है।
जेओए आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी ने बताया कि कई बार मुख्यमंत्री, मंत्रियों से मिले हैं और रिजल्ट को निकालने की बार-बार मांग की गई है। हर बार केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, जिसके चलते अभ्यर्थियों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
अभ्यर्थी सौरव शर्मा ने कहा कि JOA IT पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट को लटकाने का दोनों ही सरकारों में प्रयास हुआ है। बेरोजगारों के साथ सरकार मजाक कर रही है। बार-बार मुख्यमंत्री कई मंच से रिजल्ट निकालने की बात कह चुके हैं, लेकिन इतना समय भी जाने के बाद भी बेरोजगारों के हाथ खाली हैं। सरकार बेरोजगारों को समस्या को समझे और तुरंत फाइनल रिजल्ट घोषित करें।