हिमाचल सरकार ने चार HAS अधिकारी बदले, तीन को मिली तैनाती
ewn24news choice of himachal 05 Oct,2023 10:30 pm
अक्षय सूद होंगे निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने चार एचएएस ऑफिसर को इधर-उधर किया है। तैनाती का इंतजार कर रहे तीन अधिकारियों को तैनाती दी है। इस बारे नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
जारी नोटिफिकेशन में अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर मंडी अक्षय सूद को निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर मंडी लगाया है। निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर विवेक चंदेल अब निदेशक कम वार्डन ऑफ फिशरीज हेड क्वार्टर बिलासपुर होंगे।
जीएम(प्रशासन/प्रोजेक्ट) एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी शिमला अजीत कुमार भारद्वाज को एडीएम (लॉ एंड आर्डर) शिमला लिया है। हिमाचल तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार पद पर तैनात अनुपम कुमार अब अतिरिक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर मंडी होंगे।
तैनाती का इंतजार कर रहे जितेंद्र संजटा को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। वह हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में सेवाएं देंगे।
शिव मोहन सिंह सैनी को डिप्टी सेक्रेटरी (प्रशासनिक सुधार) और कमल देव सिंह कंवर को रजिस्ट्रार तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर लगाया गया है। वहीं, सहायक निदेशक शहरी विकास जगन ठाकुर को जीएम (प्रशासन/प्रोजेक्ट) एसपीवी शिमला स्मार्ट सिटी लगाया है।