मंडी। हिमाचल में प्राइवेट अस्पतालों में हिम केयर योजना को बंद करने का मुद्दा गरमाया है। भाजपा इसको लेकर सुक्खू सरकार को आड़े हाथ ले रही है।
वहीं, जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक को लेकर मंडी पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसके लिए पूर्व की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने निजी अस्पतालों में बिना बजट के योजना शुरू कर दी । इसके चलते निजी अस्पतालों की देनदारी बढ़ गई है। सरकारी अस्पतालों में योजना का लाभ मिलता रहेगा, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में इसे स्थागित किया गया है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 के आखिरी 6 महीने में इस योजना की घोषणा की गई थी। प्राइवेट अस्पताल में उस समय पूर्व भाजपा सरकार ने बजट का कोई प्रावधान नहीं किया था जिस कारण आज करोड़ों में देनदारियां हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार ने निजी अस्पतालों में इसे स्थागित किया है बाकी सरकारी अस्पताल में ये योजना जारी रहेगी।