धर्मशाला। कांगड़ा जिला में 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी हुई है। भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है। इस चेतावनी के मध्यनजर ऊपरी/पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज रखने को लेकर कहा गया है।
एडवाइजरी के अनुसार कांगड़ा जिले में होने वाली भारी बारिश की आशंका के चलते सभी नागरिक और पर्यटक ऊंचाई वाले इलाके में ट्रैकिंग न करें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स और नागरिकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा/ घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंध परिचालन केंद्र में संपर्क करने को कहा है।
इसके लिए आपातकालीन दूरभाष नंबर 01892-229050, 51, 52, 53 और टोल फ्री नंबर 1077 है। वहीं, आपातकालीन मोबाइल नंबर 7650991077 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारियों को मशीनरी के साथ फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन की संभावना है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
31 जुलाई और एक अगस्त को बारिश का सिलसिला तेज होगा। सिरमौर, कांगड़ा और मंडी में भारी से भारी बारिश भी हो सकती है। 31 जुलाई और एक अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।