मुंबई। बिग बॉस ओटीटी 3 में वीकेंड के वार पर जबरदस्त घमासान मच गया है। वीकेंड के वार में शो की एक्स कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक पहुंची थीं। पायल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट विशाल पांडे पर कृतिका मलिक को बुरी नजर से देखने का आरोप लगाया।
उस वक्त काफी बहस के बाद पायल तो वापिस चली गईं लेकिन अरमान से ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। इस एपिसोड का प्रोमो खुद बिग बॉस की तरफ से जिओ सिनेमा के इंस्टाग्राम पेज पर चल रहे हैं।
इसे लेकर अब अरमान और विशाल के फैंस के साथ-साथ बिग बॉस के फैंस बहस कर रहे हैं। कुछ लोग अरमान के इस रिएक्शन को गलत बता रहे हैं तो कुछ इसे सपोर्ट कर रहे हैं। X पर भी #ArmaanMalik ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, पायल मलिक ने अनिल कपूर से कहा कि मैं यहां ये बताने आई हूं कि बिग बॉस में क्या चल रहा है और मैं सच में निराश हूं। विशाल पांडे से बात करते हुए पायल ने कहा- 'ऑन कैमरा आपने कुछ ऐसी बात बोली थी जो मेरे हिसाब से बहुत गलत थी।
आपने कृतिका के बारे में जो कहा वह एक्सेप्टेबल नहीं है! वो एक मां और एक वाइफ हैं और आपको उसकी इज्जत करनी होगी।' हालांकि विशाल ने कहा कि उन्होंने गलत इंटेंशन से ये नहीं कहा था।
पायल मलिक के इस आरोप के बाद अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच इस मामले पर जमकर बहस हुई। इसके बाद गुस्से में अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया। ऐसे में विशाल पांडे भी अरमान से भिड़ते दिखे हालांकि घरवालों ने दोनों को रोक लिया।
बता दें कि एक एपिसोड में विशाल पांडे ने लवकेश कटारिया से बात करते हुए अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक पर कमेंट किया था। पहले उन्होंने कृतिका से कहा था- 'मेकअप के बिना ज्यादा अच्छे लगते हो आप।
हालांकि, कृतिका ने इस पर रिएक्ट नहीं किया था। इसके बाद विशाल ने लवकेश के कान में कहा, भाभी सुंदर लगती है, मतलब अच्छे तरीके में बोल रहा हूं।'
विशाल पांडे के इसी कमेंट पर अरमान मलिक का गुस्सा फूटा और उन्होंने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया। गौर हो कि बिग बॉस के घर में मारपीट की इजाजत नहीं है। अगर कोई कंटेस्टेंट ऐसा करता है तो उसे घर से निकाल दिया जाता है।
अब देखना ये होगा कि बिग बॉस अरमान मलिक पर क्या एक्शन लेते हैं। उन्हे घर से बेघर किया जाता है या नहीं । ये एपिसोड रविवार रात को दिखाया जाना है।