Breaking News

  • नादौन : भूंपल स्कूल को 2 लाख रुपए और एक कनाल भूमि दी दान
  • धर्मशाला : सीएम सुक्खू ने खरीदे पपीते और संतरे, चाय की ली चुस्कियां
  • धर्मशाला में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू- समाप्त हो ‘डीलेड करप्शन’ प्रथा
  • मंडी : क्लेशन ऑफिसर, क्लर्क, फील्ड ऑफिसर सहित इन पदों पर भर्ती
  • Breaking : हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती
  • हरिपुर : बिजली उपभोक्ता 15 फरवरी तक करवाएं ई-केवाईसी
  • रैहन : खेहर में चिट्टे के साथ बतराहन के दो युवक गिरफ्तार
  • मंडी : पटवारी के इन पदों को भरने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
  • CISF में कांस्टेबल ड्राइवर के 1124 पदों पर होगी भर्ती- इस दिन से आवेदन
  • राजगढ़ : पहाड़ी नाटी गीत 'आए मुँजरे तेरे' यूट्यूब चैनल पर रिलीज

बनखंडी : मां बगलामुखी जयंती 28 को, ढोल-नगाड़ों के साथ होगी महाआरती

ewn24news choice of himachal 26 Apr,2023 10:30 am

    धूमधाम से मनाया जाएगा माता का प्रकट दिवस

    बनखंडी। हिमाचल के कांगड़ा जिला के बनखंडी में स्थित प्राचीन मंदिर माता श्री बगलामुखी देवी में बगलामुखी जी का प्रकट दिवस 28 अप्रैल 2023 को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। माता बगलामुखी जयंती के अवसर पर 28 को शाम 6 बजे ढोल नगाड़ों से महाआरती होगी। मंदिर के महंत रजत गिरी ने कहा कि सब भक्तगण सादर आमंत्रित हैं। मां बगलामुखी जी के दर्शन कर उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त करें।

    बता दें कि हिमाचल में कांगड़ा जिला के रानीताल-देहरा सड़क के किनारे बनखंडी में स्थित सिद्धपीठ माता बगलामुखी मंदिर में हर वर्ष हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों से लोग आकर अपने कष्टों के निवारण के लिए हवन,पूजा-पाठ करवाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
    बड़ी खबर : सीएम सुक्खू के गृह विस क्षेत्र में SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

    इस मंदिर की स्थापना द्वापर युग में पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान एक रात में की गई थी, जिसमें सर्वप्रथम अर्जुन एवं भीम द्वारा युद्ध में शक्ति प्राप्त करने तथा माता बगलामुखी की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा की गई थी। कालांतर से ही यह मंदिर लोगों की आस्था व श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है तथा वर्षभर असंख्य श्रद्धालु जो श्री ज्वालामुखी, माता चिंतपूर्णी, नगरकोट (कांगड़ा) इत्यादि के दर्शन के लिए आते हैं वे सभी इस मंदिर में आकर माता का आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं। इसके अतिरिक्त मंदिर के साथ प्राचीन शिवालय में आदमकद शिवलिंग स्थापित है, जहां लोग माता के दर्शन के उपरांत शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं।

    मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। लंगर के अतिरिक्त मंदिर परिसर में पेयजल, शौचालय, ठहरने की व्यवस्था का विशेष प्रबंध है। माता बगलामुखी का दस महाविद्याओं में 8वां स्थान है तथा इस देवी का पूजन,पाठ, हवन विशेष कर घर में शांति, व्यापार में बढ़ोतरी, मुकदमे में जीत, चुनाव में विजय और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

    धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माता बगलामुखी की आराधना सर्वप्रथम ब्रह्मा एवं विष्णु भगवान ने की थी। इसके उपरांत भगवान परशुराम ने माता बगलामुखी की आराधना करके अनेक युद्धों में शत्रुओं को परास्त करके विजय पाई थी। बगलामुखी मंदिर में हवन करवाने का विशेष महत्व है, जिससे कष्टों का निवारण होने के साथ-साथ शत्रु भय से भी मुक्ति मिलती है।
    हिमाचल : विभिन्न विभागों में 70 हजार पद खाली, सबसे पहले शिक्षा विभाग में होगी भर्ती

    द्रोणाचार्य, रावण, मेघनाद इत्यादि सभी महायोद्धाओं द्वारा माता बगलामुखी की आराधना करके अनेक युद्ध लड़े गए। नगरकोट के महाराजा संसार चंद कटोच भी प्राय: इस मंदिर में आकर माता बगलामुखी की आराधना किया करते थे, जिनके आशीर्वाद से उन्होंने कई युद्धों में विजय पाई थी। तभी से इस मंदिर में अपने कष्टों के निवारण के लिए श्रद्धालुओं का निरंतर आना आरंभ हुआ और श्रद्धालु नव ग्रह शांति, ऋद्धि-सिद्धि प्राप्ति सर्व कष्टों के निवारण के लिए मंदिर में हवन-पाठ करवाते हैं।

    माता बगलामुखी के संपूर्ण भारत में केवल दो सिद्ध शक्तिपीठ विद्यमान हैं, जिसमें एक मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बनखंडी में और दूसरा  मध्य प्रदेश के दतिया में  स्थित है। लोगों का अटूट विश्वास है कि माता अपने दरबार से किसी को निराश नहीं भेजती हैं। केवल सच्ची श्रद्धा एवं सद्विचार की आवश्यकता है।
    धर्मशाला : मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे जेबीटी प्रशिक्षु, किया प्रदर्शन




    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather