बनाली धार भझोल मेला : कबड्डी में राजगढ़ शमोगा की टीम विजयी, रस्सा-कशी में झिमीधार की महिलाओं ने मारी बाजी
ewn24news choice of himachal 12 Sep,2023 8:45 pm
नेहरटी भगोट पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा ने विजेताओं को बांटे इनाम
नेहरटी भगोट। जिला सिरमौर के उप तहसील पझौता क्षेत्र की नेहरटी भगोट पंचायत के अंतर्गत बनाली धार में भझोल मेला धूमधाम व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने किया।
इस मौके पर विनय भगनाल ने जिला परिषद निधि से एक लाख की राशि देने की घोषणा की व अपनी ऐच्छिक निधि से मेला कमेटी को 11000 रुपए का अंशदान दिया।
दूसरे दिन पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने घोषणाओं से उलख कतोगा, डरेणा व रवाटा (Rawata) गांव की जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने विधायक निधि से एक लाख उलख कतोगा मन्दिर के लिए, एक लाख डरेणा गांव के मन्दिर हेतु, एक लाख रवाटा (Rawata) गांव की सड़क निर्माण हेतु, पांच पांच हजार तीनों गाँव के महिला मण्डलों हेतु, पांच हजार मेले में उपस्थित बाजा पार्टी हेतु, एक लाख बनाली धार शिरगुल मंदिर हेतु स्वीकृत किए व अपनी ऐच्छिक निधि से मेला कमेटी को 21 हजार की राशि प्रदान की।
मेला कमेटी बनालीधार के अध्यक्ष इन्द्र सिंह ठाकुर डरेणा निवासी ने मेला कमेटी और अपने इलाका वासियों की ओर से पच्छाद विधायिका रीना कश्यप का धन्यवाद किया।
मेले में महिलाओं के बीच रस्सा-कशी की प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। इसमें फाइनल मुकाबला महिला मंडल कतोगा व महिला मंडल झिमीधार के बीच हुआ। जिसमें महिला मंडल झिमीधार की महिलाएं विजयी रहीं।
वहीं, कबड्डी प्रतियोगिता में 30 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी में राजगढ़ शमोगा की टीम विजयी रही व दाहन पंचायत स्वाणा की टीम उपविजेता रही। तीसरे दिन नेहरटी भगोट पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मेला कमेटी की ओर से दोनों टीमों को नेहरटी भगोट पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा के हाथों से 21 हजार व 11 हजार की राशि व ट्रॉफियां दी गईं। उपप्रधान अजय शर्मा ने अपनी ऐच्छिक निधि से मेला कमेटी को 5100 रुपए की राशि अंशदान की व मेले का समापन किया।
वहीं, रूपेयिक परिवार की ओर से संजीव रूपेयिक ने अपने दादा स्वर्गीय मान सिंह की याद में बनाली धार कमेटी को 4 बिस्वा जमीन मलकियत दान की। इसके साथ ही संजीव रूपेयिक ने 2100 रुपए भी अंशदान के रूप में मेला कमेटी को दिए ।