एशियन गेम्स 2023 : चौथे दिन भारत की धमाकेदार शुरुआत, दो गोल्ड सहित 6 मेडल जीते
ewn24news choice of himachal 27 Sep,2023 12:24 pm
नई दिल्ली। चीन के हांगझाऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 के चौथे दिन बुधवार को भारत की शुरुआत धमाकेदार हुई है। भारत ने आज 6 पदक पर कब्जा कर लिया है जिसमें दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इनमें 5 पदक निशानेबाजी और 1 नौकायन में मिला है।
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला) में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता। सिफ्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 469.6 अंक का स्कोर बनाया जो नया विश्व रिकॉर्ड है, वहीं इसी इवेंट में आशी चौकसे को ब्रॉन्ज मेडल मिला है।
भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं सिफत कौर सामरा, आशी चौकसे और मणिनी कौशिक ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
विष्णु सरवनन ने सेलिंग में कांस्य पदक जीता। वहीं, भारत ने पुरुषों की स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग) में कांस्य पदक जीता है। अंगद, गुरजोत और अनंत जीत की तिकड़ी ने कुल मिलाकर 355 अंक बनाए।