Kangra Breaking : पहली जुलाई से शुरू होगा पेंशनरों का वार्षिक सत्यापन
ewn24news choice of himachal 27 Jun,2023 7:11 pm
कांगड़ा जिला कोषाधिकारी कांगड़ा टीएस खन्ना ने दी जानकारी
धर्मशाला। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जिला कांगड़ा (Kangra) के कोषों में सभी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के वार्षिक सत्यापन की प्रक्रिया 1 जुलाई, 2023 से आरंभ होगी। यह कार्य विशेष सचिव (वित्त) एवं निदेशक, कोष लेखा व लॉटरीज़ शिमला के निर्देशानुसार किया जा रहा है।
कांगड़ा (Kangra) जिला कोषाधिकारी टीएस खन्ना ने बताया कि जिले के सभी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों से आग्रह किया कि वे जिलाकोष एवं उपकोष के अतिरिक्त अपने संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव, बैंक मैनेजर या राजपत्रित अधिकारी से अपना जीवन प्रमाण पत्र सत्यापित करके डाक के माध्यम से जिलाकोष को भेज सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र विभाग की वेबसाइट हिमकोष डॉट एनआईसी डॉट आइएन स्लैश इपेंशनलिंक डॉट एएसपीएक्स (https://himkosh.nic.in/ePensionLink.aspx) पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी पेंशनभोगियों से अनुरोध किया कि वे अपना जीवन प्रमाण पत्र 1 जुलाई 2023 से 30 सितम्बर 2023 के मध्य जमा करवाएं ताकि उनकी पेंशन अदायगी में कोई व्यवधान न आए।