सिरमौर की बेटी अनिकेता चौहान एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनकर देगी सेवाएं
ewn24news choice of himachal 14 Oct,2023 12:37 pm
देशभर में 1800वां रैंक किया हासिल
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के नाहन की रहने वाली अनिकेता चौहान एम्स में नर्सिंग ऑफिसर बनकर सेवाएं देगी। 23 वर्षीय अनिकेता ने पहले प्रयास में ही ये सफलता हासिल की है।
अनिकेता चौहान ने राष्ट्रीय स्तरीय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। परीक्षा में अनिकेता ने देशभर में 1800वां रैंक हासिल किया है।
इस परीक्षा के प्रथम चरण में देशभर से करीब एक लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से लगभग 20000 का चयन हुआ और अंतिम चरण में 4000 ही परीक्षा में सफल हुए।
इस उपलब्धि से अनिकेता बेहद उत्साहित है और इसका श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं। अनिकेता चौहान ने बताया कि आज वह इस मुकाम पर अपने माता-पिता की वजह से पहुंची है। अनिकेता ने बताया कि वह 8 से 10 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी।
तैयारी के समय कई चुनौतियां उनके सामने आई लेकिन अनिकेता ने उन सबको पार करते हुए ये मुकाम हासिल किया है। नाहन से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिकेता राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी और उन्होंने पहले ही प्रयास में ये कर दिखाया। अनिकेता के मात-पिता उसकी उपलब्धि से बेहद खुश हैं।