हिमाचल में 15 सितंबर तक बहाल होंगी बंद पड़ी सभी सड़कें, टारगेट फिक्स
ewn24news choice of himachal 31 Aug,2023 2:03 pm
वीरवार की अपडेट के अनुसार 170 रोड अभी भी क्लोज
शिमला।हिमाचल में बंद सड़कों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़कों को लेकर हर रोज अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। हमारी कोशिश है कि अगले 15 दिन में यानी 15 सितंबर तक बंद पड़ी सभी सड़कों को खोल दिया जाए। विभिन्न माध्यमों से लोगों, एमएलए, जिला प्रशासन से फीडबैक ली जा रही है। इस फीडबैक को विभाग के अधिकारियों से शेयर किया जा रहा है, ताकि लोगों को जल्द राहत प्रदान की जा सके।
31 अगस्त सुबह 10 बजे की अपडेट के अनुसार हिमाचल में अभी भी 170 सड़कें बंद हैं। साथ ही औट-बंजार-सैंज एनएच-305 और मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे 21 पर वाहनों की आवाजाही ठप है। मंडी जिला में नेशनल हाईवे 21 और 91 सड़कें बंद हैं।
धर्मपुर सब डिवीजन में सबसे अधिक 24, सरकाघाट व थलोट में 16-16, सराज में 10, बल्ह में 7, जोगिंद्रनगर में 6, पधर में 5, करसोग में 3, मंडी में 2 और सुंदरनगर में एक सड़क बंद है। शिमला सब डिवीजन में 21, सोलन में 19, कुल्लू में 15, कांगड़ा में 14, हमीरपुर में चार, सिरमौर में 3, बिलासपुर, चंबा, किन्नौर में एक-एक सड़क बंद हैं।
बता दें कि इस बार बरसात में पीडब्ल्यूडी को खासी चपत लगी है। भारी बारिश के चलते कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। जो सड़कें बहाल हैं, उन पर भी मलबा पड़ा है। सड़कों से मलबा हटाना बड़ी चुनौती है।