शिमला। हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर परवाणू में दर्दनाक हादसा हुआ है। दत्यार के समीप पहाड़ी से पत्थर आ गए जिसकी चपेट में अखबार लेकर आ रही गाड़ी आ गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों का ईएसआई अस्पताल परवाणू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। पीबी 08CP-9686 नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी अखबार लेकर बीती रात चंडीगढ़ से आ रही थी। परवाणू के आई लव हिमाचल पार्क के समीप पहाड़ी से अचानक लैंडस्लाइड हुआ और गाड़ी पर पत्थर गिर गए।
लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। सभी को उपचार के लिए तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया।
गंभीर रूप से घायल चालक देवराज निवासी पंजाब को परवाणू से पीजीआई रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
वहीं, पत्थरों के गिरने से एक लेन पूरी तरह बाधित हो गई जिस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। पत्थरों को हटाने का काम जारी है। हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।