पालमपुर : जिम में कसरत करते समय युवक को आया साइलेंट हार्ट अटैक, गई जान
ewn24news choice of himachal 25 Oct,2023 5:01 am
पेशे से एक टैक्सी ऑपरेटर था रिशु
मारंडा। पालमपुर उपमंडल में मंगलवार को एक दुखद हादसा पेश आया है। ठाकुरद्वारा के एक जिम में कसरत करते समय एक युवक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रिशु चौधरी (31) पुत्र स्वर्गीय रवि कुमार निवासी अरला के रूप में की गई है।
रिशु चौधरी रोज की तरह ठाकुरद्वारा के जिम में कसरत कर रहा था कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़ा। जिम संचालक के अनुसार युवक को उठाकर तुरंत अरला में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन युवक को बचाया न जा सका।
डॉक्टर के अनुसार युवक की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से हुई है। रिशु पेशे से एक टैक्सी ऑपरेटर था। रिशु के घर में उसकी पत्नी और एक बेटी भी है। रिशु की मौत से घर में मातम पसर गया है। इस हादसे से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया है।