कोकीन किंग पाब्लो का डाई हार्ट फैन हिमाचल का सम्राट, करता था पूजा-पकड़ा गया
ewn24news choice of himachal 28 Apr,2024 5:42 pm
सिरमौर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने दबोचा
शिमला। अक्सर युवाओं का आइकॉन कोई प्रसिद्ध हस्ती, खिलाड़ी, राजनेता, फिल्म स्टार, अधिकारी आदि होते हैं। पर कोई अपराधी किसी युवा का आइकॉन हो तो यह हैरानी की बात है। वो अपराधी नशे का सबसे बड़ा किंग हो तो और भी गंभीर विषय है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल में सामने आया है।
हिमाचल की सिरमौर पुलिस ने कुछ दिन पहले नाहन में एक युवा ड्रग तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी सम्राट चौहान उर्फ वासू (23) निवासी वाल्मीकी बस्ती नाहन शहर के घर से चिट्टा,नकदी, सोने के गहने बरामद किए हैं।
साथ ही आरोपी के घर से पाब्लो एस्कोबार की तस्वीर भी बरामद हुई है। फोटो के पीछे फोन नंबर लिखे थे, जिसके चलते पुलिस ने इसे कब्जे में लिया है। आरोपी पाब्लो एस्कोबार की पूजा करता था। पाब्लो एस्कोबार आरोपी युवक का आईकॉन है।
कौन था पाब्लो एस्कोबार
हम आपको बताते हैं कि आखिर यह पाब्लो एस्कोबार कौन था, जिसकी पूजा आरोपी करता था। पाब्लो एस्कोबार कोलंबियाई ड्रग किंग था। इसे कभी "दुनिया का सबसे बड़ा अपराधी" कहा जाता था। वह कोकीन का सबसे बड़ा तस्कर था।
पाब्लो एस्कोबार को इतिहास का सबसे अमीर अपराधी कहा जाता था। 1989 में उसकी अनुमानित व्यक्तिगत संपत्ति 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। वह 22 साल की उम्र में करोड़पति बना गया था।
कहा जाता है कि जुर्म की उम्र लंबी नहीं होती है। एक न एक दिन इसका अंत जरूर होता है। पाब्लो एस्कोबार को 44 साल की उम्र में 2 दिसंबर 1993 को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था और इस बड़े अपराधी के आतंक का अंत हो गया था।
आरोपी के घर से 110 ग्राम चिट्टा बरामद
हिमाचल के सिरमौर जिला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को युवक की संदिग्ध गतिविधियों के बारे सूचना मिली थी। टीम ने युवक के घर में दबिश दी। टीम को युवक के धर से 110 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), 35,270 रुपए, एक सोने की चेन और सोने की बालियां बरामद हुईं।
पता चला है कि आरोपी पाब्लो एस्कोबार की पूजा करता था। उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए इस तरह के अपराधी, जोकि सबसे बड़े तस्कर रहे हैं आईकॉन हैं। यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को आदर्श मानना या उनका गुणगान करना यूथ बंद करें।