शिमला में बड़ा हादसा : खाई में गिरा टिप्पर, तीन मजदूरों की गई जान, पांच घायल
ewn24news choice of himachal 11 Sep,2023 3:40 pm
चिड़गांव के खशधार में हुआ हादसा
शिमला। जिला शिमला में रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक टिप्पर के खाई में जा गिरा।
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं। हादसा रविवार शाम खशधार में पेश आया। बताया जा रहा है की सभी नेपाली मजदूर ठेकेदार के पास काम करने वाले हैं।
मृतकों की पहचान जय बहादुर, दिल बहादुर और चालक दिनेश बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये मजदूर अपना काम खत्म कर शाम को टिप्पर (एचपी 63-7198) में सवार होकर घर लौट रहे थे कि खशधार में अचानक टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद 8 लोगों को खाई से बाहर निकाल गया। इसके बाद इन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचाया गया। यहां पर तीन लोगों की मौत हो गई है बाकियों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।