शिमला : व्यक्ति ने मंदिर में लगाई आग, लोगों ने पीट-पीट कर ले ली जान
ewn24news choice of himachal 02 Apr,2024 2:27 pm
घणाहट्टी के पास शिल्डु गांव का मामला
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। मंदिर में आग लगाने से गुस्साए लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बाद में शव को जला दिया गया। मामला 22 मार्च, 2024 का बताया जा रहा है।
मामले में 1 अप्रैल, 2024 को केस दर्ज हुआ है। मामला शिमला जिला के पुलिस थाना बालूगंज के अंतर्गत आने वाले घणाहट्टी के पास शिल्डु गांव का है। मृतक गांव में पिछले करीब 10 साल से बकरी चराने का काम करता था।
जानकारी के अनुसार टिकम चंद 22 मार्च को एक मंदिर में घुसता है और मंदिर में आग लगा देता है। आग लगने के कारण मूर्तियां जल गईं थी। बाद में गांव के लोग इकट्ठा होते हैं और टिकम चंद के साथ मारपीट करते हैं।
मारपीट में टिकम चंद की मौत हो गई। मौत के बाद टिकमचंद के शव को जला दिया जाता है। मामले की शिकायत मृतक के पिता ने पुलिस में की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई है।
बालूगंज पुलिस थाना के एसएचओ रामस्वरूप ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम गांव रवाना हो गई है।