शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के हिमलैंड में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक को हल्की चोटें आई हैं वहीं, दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।
गाड़ियों में टक्कर होने से सड़क के दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और गाड़ियों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया। पुलिस के मुताबिक ओल्ड बस स्टैंड से छोटा शिमला की ओर जा रही एक गाड़ी दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी के साथ टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के बंपर बुरी तरह से टूट गए हैं। एक चालक ने दूसरे पर गलत साइड से आने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह ऑफिस की ओर निकले थे लेकिन हिमलैंड के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी दी।
वहीं, दूसरी कार के चालक का कहना है कि उसे पता नहीं चला कब उसकी कार अनियंत्रित हो गई। उसकी आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा गया और उसे पता भी नहीं चला कि आखिर हुआ क्या। उसे बाजू में व अन्य जगह हल्की चोटें आई हैं।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह हादसा किसकी गलती के चलते हुआ है। पुलिस ने दोनों चालकों की ओर से शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।