राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला बिलासपुर की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने पंजाब निवासी दो नशा तस्करों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
आरोपियों की पहचान सुखबीर पुत्र नरेंद्र निवासी मसेवाल, रोपड़ और गुरविंदर (27) पुत्र निरंजन निवासी मझेर, मसेवाल, रोपड़, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने बैहल थाना कोट एरिया में नाका लगाया हुआ था। ये दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर वहां से गुजरे। पुलिस से तलाशी ली तो इनके पास से 10.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
सुखबीर नामक व्यक्ति को पहले भी इसी टीम ने चिट्टे की भारी मात्रा के साथ पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।