ऋषि महाजन/जवाली। शिव नुआले में गए एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मामला पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना जवाली के अधीन क्षेत्र भरमाड़ा का है। आरोपी ने तेजधार हथियार से वार कर व्यक्ति को मौत के घाट उतारा।
बता दें कि रछपाल सिंह उर्फ पालु (44) पुत्र मुंशी राम निवासी बनोली गांव भरमाड़ा में शिव नुआले में गया था। सोमवार अल सुबह करीब चार बजे आरोपी करनैल सिंह उर्फ छूनका (46) पुत्र साली राम ने तेजधार हथियार से रछपाल सिंह पर हमला कर दिया।
हमले के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और लोग इसे पास के ही निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमला करने बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बेही पठियार में पकड़ लिया।
पुलिस जिला नूरपुर के एएसपी धर्म चंद वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस थाना जवाली की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसका खुलासा पुलिस जांच में हो पाएगा।
रछपाल सिंह की तीन बच्चियां हैं और ट्रैक्टर चालक था। वहीं आरोपी गन्ने का जूस बेचने आदि का काम करता है।