धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का 7वां सत्र कल यानी 18 दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में शुरू होगा।
तपोवन में इस वर्ष 18 से 21 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं, सत्तापक्ष और विपक्ष भी तैयार है।
विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक से किनारा कर काफी हद तक अपने मनसूबे जाहिर कर दिए हैं। विपक्ष ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक कर सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाई। विपक्ष आर्थिक हालातों, बेरोजगारी, कांग्रेस सरकार की गारंटियों आदि को लेकर सत्तापक्ष को घेर सकता है।
दूसरी तरफ विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए सत्तापक्ष ने भी विधायक दल की बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला पहुंचते ही विपक्ष को सत्र के दौरान जनता से जुड़े मुद्दे उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष वाकआउट छोड़ कर लोगों के मुद्दे उठाए और विधानसभा की चर्चा में भाग ले।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देखा गया है कि विपक्ष सदन में अपनी बात रखता है और जब मंत्री उसका जवाब देने लगते हैं तो वाकआउट करके सदन छोड़कर बाहर चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष में तालमेल की कमी है और विपक्ष कई धड़ों में बंटा हुआ है।