कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला के राजकीय हाई स्कूल जोगीपुर का वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कैप्टन सेवानिवृत्त अशोक वालिया और रिटायर प्रिंसिपल सीमा गुप्ता मुख्यातिथि रहीं। स्कूल के हेड मास्टर राजेश शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूली छात्रों ने देश भक्ति, पहाड़ी, पंजाबी गानों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।
मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। 10वीं की मेरिट में जगह बनाने वाले आयुष कौंडल पुत्र राजकुमार, हर्षित सैनी पुत्र विमल सैनी और सुशांत सैनी पुत्र संजीव सैनी को भी नवाजा गया।
वहीं, अंडर-19 जिला स्तर बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीन बार स्कूल का प्रतिनिधित्व करने पर 9वीं के कार्तिक और अंडर-14 में भाग लेने पर सौरभ को भी पुरस्कृत किया गया।
ब्लॉक लेवल बाल मेले में क्विज में पहला स्थान हासिल करने पर अर्नव और सौरभ व कविता में दिव्यांशी को पहले स्थान पर रहने पर नवाजा गया।
इस अवसर पर जोगीपुर एसएमसी के सदस्य राज कुमार आदि मौजूद थे।