शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) इकोनॉमिक्स के पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है।
दस्तावेज सत्यापन 20 और 21 दिसंबर को होगा। 20 दिसंबर को 21 और 21 दिसंबर को 20 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) इकोनॉमिक्स के 17 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उक्त पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय योग्यता परीक्षा 11- जून 2024 को आयोजित की गई थी।
विषय योग्यता परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 41 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए सफल घोषित किया गया है।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को एचपीपीएससी निगम विहार शिमला-171002 में सुबह 10 बजे दस्तावेज सत्यापन में भाग लें।
निर्धारित तिथि के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा और उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा व उनकी उम्मीदवारी भी अंतिम रूप से खारिज कर दी जाएगी।
दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को आवंटित तिथि में किसी भी बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।