बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के औहर में सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे एक सड़क हादसा पेश आया।
यहां पर दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। इसी रास्ते से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी गुजर रहे थे।
उन्होंने तुरंत मौके पर अपना काफिला रुकवाया और अपने समस्त स्टाफ के साथ घायलों की मदद करने में जुट गए। जयराम ठाकुर ने सभी घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की उसके बाद ही वह अपने गंतव्य के लिए निकले।
इससे पहले भी जयराम का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक सड़क हादसे में घायलों लोगों को उन्होंने अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया था।