हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर पुलिस स्टेशन के तहत एक पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज का मामला सामने आया है। मामला पौंग डैम किनारे अवैध खेती को लेकर बताया जा रहा है। पत्रकार ने पुलिस स्टेशन हरिपुर में शिकायत दर्ज करवाई है।
सकरी निवासी पत्रकार शिव गुलेरिया ने बताया कि 16 दिसंबर को करीब 10 बजे रात उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया और व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गंदी गंदी गालियां दीं।
उन्होंने कहा कि गुलेर क्षेत्र में पौंग डैम में अवैध खेती को लेकर कुछ ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उसकी कवरेज को लेकर लोगों द्वारा बुलाया जा रहा था। इसको लेकर ही कुछ दिन से उन्हें धमकी मिल रही थी। इस मामले में पुलिस स्टेशन हरिपुर में शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं, ग्रामीणों अशोक कुमार, राम लाल, रविंद्र प्रताप आदि ने कहा कि पौंग डैम में अवैध रूप से खेती की गई है। साथ ही बाड़बंदी भी की गई है।
लोग उसका विरोध कर रहे हैं। लोगों की बात सरकार और प्रशासन तक पहुंचे इसके लिए पत्रकारों को बुलाते हैं। उन्होंने पत्रकार को धमकी देने और गाली गलौज की कड़े शब्दों में निंदा की है और मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, हरिपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई अनूप कुमार कर रहे हैं। मामले में जांच जारी है।