असम राइफल में थे तैनात
हरिपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा के हरिपुर निवासी सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी का हृदय घात से निधन हो गया है।
वह असम राइफल में नागालैंड के दीमापुर में तैनात थे। सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी के निधन की खबर परिजनों को मंगलवार सुबह दूरभाष के जरिए मिली।
बता दें कि संदीप अवस्थी असम राइफल में वर्ष 1992 में भर्ती हुए थे। करीब 32 साल नौकरी हो गई थी। संदीप अवस्थी की पत्नी टीचर हैं। उनकी एक बेटी है।
सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी की पार्थिव देह बुधवार देर शाम तक हरिपुर पहुंचने की संभावना है। सूबेदार मेजर संदीप अवस्थी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।