कांगड़ा : मंड बहादपुर में फंसे सात लोग सुरक्षित निकाले
ewn24news choice of himachal 19 Jul,2023 10:57 am
फतेहपुर। कांगड़ा जिला में ब्यास नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है। इसके चलते नदी के नजदीक पड़ते क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है। मंगलवार को 55 लोगों को रेस्क्यू करने के बाद फंसे सात और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन को कल शाम अंजाम दिया गया है।
सब डिवीजन फतेहपुर के मंड बहादपुर ग्राम पंचायत रियाली में 7 लोग फंस गए थे जिनको एसडीएम फतेहपुर, एनडीआरएफए और पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है। इससे पहले इंदौरा उपमंडल के घंडारा तथा म्यानी क्षेत्र में फंसे करीब 55 लोगों को रात को रेस्क्यू किया गया था।
डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां, नालें और खड्डें उफान पर हैं। डीसी ने बताया कि पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग जलाशय के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने पौंग के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों से अपील की है कि वे दरिया के नजदीक न जाएं। किसी भी आपदा स्थिति में लोग स्थानीय पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुरंत सूचित करें या जिला आपदा प्रबंधन उपायुक्त कांगड़ा के नंबर 1077 तथा मोबाइल नंबर 7650991077 पर संपर्क करें।
डीसी निपुण जिंदल ने कहा राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं भारी बारिश से किसी भी स्तर पर जान-माल का नुकसान होने पर फौरी राहत प्रभावित व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से मुहैया करवाएं तथा तथा पुनर्वास के लिए भी कारगर कदम उठाएं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।