शिमला : गाड़ी में मृत मिला थुनाग मंडी का युवक, जांच में जुटी पुलिस
ewn24news choice of himachal 28 Jun,2023 11:33 pm
नवबहार हॉर्टिकल्चर कार्यालय के पास का मामला
शिमला।राजधानी शिमला में गाड़ी में एक युवक मृत मिला है। मामले की सूचना मिलने के बाद छोटा शिमला पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बता दें कि नवबहार हॉर्टिकल्चर कार्यालय के साथ गाड़ी नंबर HP-63-9697 में एक युवक मृत मिला है। व्यक्ति की पहचान मदन लाल (25) पुत्र गुमान सिंह गांव जूड़ डाकघर थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक युवक हॉर्टिकल्चर विभाग में पिछले 20 दिन से अपने नाना-नानी की जगह सफाई कर्मचारी का काम कर रहा था। मामले की सूचना पुलिस थाना छोटा शिमला को दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना छोटा शिमला से पुलिस टीम ने पर मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।