शिमला : पत्नी ने दर्ज करवाया किडनैपिंग का केस, पति ने घर जाने से किया मना
ewn24news choice of himachal 03 Apr,2024 2:53 pm
कुमारसैन क्षेत्र का है मामला, जांच में जुटी पुलिस
शिमला। कुल्लू जिला की आनी तहसील की एक महिला ने शिमला जिला के पुलिस स्टेशन कुमारसैन में पति की किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया। वहीं, पति ने पत्नी के साथ जाने से इंकार करते हुए अपनी मर्जी से रहने की बात कही।
बता दें कि तहसील आनी जिला कुल्लू की महिला ने शिमला जिला के कुमारसैन पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति पर पति को किडनैप करके रखने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी।
महिला ने बताया कि उसके पति वर्ष 2015 में बिना किसी को बतलाए घर छोड़ कर चले गए थे। उसे पिछले साल 2023 को पता चला कि वह गांव बछेड़ा तहसील कुमारसैन में किसी के पास बगीचे में काम कर रहे हैं।
इसके बाद वह वहां पर गईं और बागीचा के मालिक को पति को वापस घर ले जाने को कहा। महिला के अनुसार बागीचा मालिक ने कहा कि वह उसका नौकर है और हमेशा वही रहेगा।
मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
मामले में पुलिस ने जब महिला के पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे किसी ने किडनैप नहीं किया है। वह अपनी मर्जी से यहां पर रहता है। बचपन से यहां रह रहा है। वह घर नहीं जाना चाहता है और यहीं रहना चाहता है।
वहीं, शिमला जिला के कुमारसैन पुलिस स्टेशन के तहत घर में सोने के गहने और नगदी चुराने का मामले सामने आया है।
खनेरी गांव निवासी प्रकाश चंद ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है कि 2 अप्रैल मध्यरात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का दरवाजा तोड़ा और लॉकर से एक लाख 40 हजार रुपए के सोने के गहने व 30 हजार रुपए नगदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।