हिमाचल में आज कौन सा रोड बंद कौन सा खुला, जानिए विस्तार से
ewn24news choice of himachal 14 Aug,2023 10:24 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग बंद हैं। हिमाचल में आज कौन सा मार्ग कहां बंद हैं इसकी जानकारी हम आपको जिलावार दे रहे हैं ....
भारी बारिश के कारण जुतोग से समर हिल रेलवे स्टेशन के बीच किमी 92/6-92/7 पर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बह गया है। कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द कर दी गई है।
6. तुनुहट्टी से पठानकोट मार्ग दुनेरा के पास अवरुद्ध
कांगड़ा जिला के लिए अपडेट
कांगड़ा बाईपास मार्ग पर चट्टान और मलबा गिरने से बंद मटौर-शिमला एनएच 88 अब आवाजाही के लिए सुचारू हो गया है। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
कांगड़ा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार समेला और रानीताल के पास भी मलबा हटा दिया गया है और मार्ग आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। हालांकि टांडा बाइपास रोड अभी बंद है।