हिमाचल में बारिश-बर्फबारी न होने की क्या है वजह, क्यों पड़ी रही इतनी धुंध-जानें
ewn24news choice of himachal 12 Jan,2024 2:12 pm
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया
शिमला। हिमाचल में आगामी आठ से दस दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, 16-17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि कोई पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की तरफ नहीं आ रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मैदानी जिलों में पड़ रही धुंध और पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश न होने की एक बड़ी वजह ग्लोबल पैटर्न भी है।
सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के लिए आर्कटिक रीजन से हवाएं आती हैं। पोल की ओर से ठंडी और ट्रॉपिक की ओर से गर्म हवा आने पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है।
इस बार पोल में हवा बेहद कम है और कम दबाव है। कम दबाव के हावी रहने की वजह से हवाएं आगे की तरफ नहीं आ रही है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news