शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनशन पर बैठे जेओए (आईटी) 817 पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों को कहा है कि सरकार जल्द ही इनके रिजल्ट की घोषणा करेगी। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ये अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठे या नहीं, उनका रिजल्ट निकलना तय है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही सब कमेटी के सुझाव पर रिजल्ट निकालने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में डॉक्यूमेंटेशन हो चुकी है। अब जल्द ही वह रिजल्ट निकालने को कहेंगे।
बता दें कि जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 817 (JOA-IT 817) के अभ्यर्थी चार साल से रिजल्ट निकलने का इंतजार कर रहे हैं। ये 1867 पद साल 2020 में विज्ञापित किए गए थे। इनका यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गया।
सुप्रीम कोर्ट ने भी हिमाचल सरकार को जल्द रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए हैं। बीते सप्ताह की कैबिनेट बैठक में भी रिजल्ट निकालने की मंजूरी मिल गई है।
इस परीक्षा में 1.70 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें से 19 हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है, जबकि टाइपिंग टेस्ट लगभग 5600 ने पास किया है। ये अभ्यर्थी रिजल्ट निकालने की मांग को लेकर अनेकों बार सीएम और मंत्रियों से मिल चुके हैं। अब सीएम ने इनका रिजल्ट जल्दी निकालने का भरोसा दिया है।
अभी जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी हिमाचल राज्य चयन आयोग के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।