हिमाचल में मौसम ने ली करवट : बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, मनाली-लेह सहित ये मार्ग बंद
ewn24news choice of himachal 10 Nov,2023 2:07 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति, मनाली, रोहतांग सहित अटल टनल में बर्फबारी हो रही है।
शिमला में भी हल्की बारिश हुई है और कहीं-कहीं धुंध भी छाई हुई है, वहीं कांगड़ा जिला सहित निचले इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। ताजा बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
बर्फबारी के कारण मनाली-लेह मार्ग के साथ ग्रांफू काजा और शिंकुला दर्रा भी यातायात के लिए बंद हो गया है।
मौसम को देखते हुए लेह प्रशासन ने वीरवार को ही मनाली आने वाले सभी वाहनों को उपसी में रोक दिया था जबकि आज मनाली से लेह जाने वाले वाहनों को लाहौल घाटी के दारचा में रोक दिया है। यानी दर्रों में वाहनों की आवाजाही अब मौसम पर निर्भर हो गई है।
लाहौल-स्पीति जिला के कोकसर, सिस्सू, गोंदला, पट्टन घाटी में दो से चार इंच और रोहतांग टनल, कुंजुम पास, बारालाचा में छः इंच ताजा हिमपात हुआ है।
अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी का दौर शुरू है। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में हिमपात होने से टनल की तरफ वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी है।
लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। मनाली से लाहौल के लिए फोर व्हील ड्राइव वाहनों की आवाजाही सुचारू है लेकिन लेह मार्ग अभी बंद है। रोहतांग की ओर जाने वाले वाहनों को गुलाबा तक ही भेजा जा रहा है।
बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि सभी दर्रों में बिछी बर्फ की परत से मनाली के पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 10 नवंबर के बाद मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
ताजा बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। शिमला में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। ऊना में अधिकतम तापमान 29.0, कांगड़ा में 27.6, भुंतर में 26.4, मंडी में 26.3, धर्मशाला में 25.0, नाहन में 24.5, चंबा-सोलन में 24.1, शिमला में 19.2, मनाली में 17.4, कल्पा में 15.8 और केलांग में 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, कल्पा में 1.6, मनाली में 4.4, शिमला में 9.6 और धर्मशाला में 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।